कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN आपके साथ शेयर करना चाहते है जब हम दुखी

 दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको  कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN आपके साथ शेयर करना चाहते है जब हम दुखी होते है तब हमे एहसास होता है ये दुनिया कितनी झूटी झूटी है जो मिठास का चादर ऑडी हुयी है इंसान के दिल कितने काले हो चुके है जो सिर्फ कुछ लालच के चक्केर में अपनों के साथ धोका कर देते है 

आज की ये मतलब की दुनिया हमेसा अच्छे लोगो के लिए कुछ न कुछ परेशानिया लेकर आती है जब कोई तरक्की करता है तो कैसे उससे जलती है आज के इस झूठे माहौल में लोगो में जहर घोल दिया है जो मीठी बाते करके कैसे दुसरो की ज़िन्दगी बर्बाद कर देते है 

दोस्तों यदि आप भी कड़वी मगर सच्ची बाते गूगल पर सर्च कर रहे है तो में आपको नई लेटेस्ट बाते बताने वाला हु जिसे आप अपने वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकते है।

zindagi ki sachi baatein quotes in hindi। कड़वी मगर सच्ची बातें शायरी इन हिंदी


 

इतना कड़वा मत बोलो की लोग थूक दे  पर इतना भी मीठा मत बनो  की लोग तुम्हें निगल जाए!

 

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


 *परिवर्तन* से डरना और  *संघर्ष* से कतराना  मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है! 

 




जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़त है क्योंकि जो वक़त सिखाता है  वो कोई नहीं सीखा सकता !

 

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़त है क्योंकि जो वक़त सिखाता है  वो कोई नहीं सीखा सकता

कीचड़ में पैर फस जाए तो नल के पास जाना  चाहिए  मगर  नल को देख कर कीचड़ में नहीं जाना चाहिए  इसी प्रकार  ज़िंदगी में "बुरा समय" आ जाए तो  पेसो का उपयोग करना चाहिए  मगर  पैसे को देख कर बुरे रास्तो पर नहीं जाना चाहिए !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN

 

मुँह पर "सच " बोलने की आदत है मुझे  इसलिए लोग मुझे बतमीज कहते है !

 

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


बहुत ही सुन्दर वर्णन है  मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए अभिमान मर  जाएगा  आखों  थोड़ा भीगा कर देखिए पत्थर दिल  पिघल जाएगा  दाँतो को आराम देकर देखिए स्वास्थ्य सुधर  जाएगा  जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए कलेश का  कारवाँ गुजर जाएगा  इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए खुशियों का  संसार नज़र आएगा !


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


दवा जेब में नहीं परन्तु  शरीर में जाए तो असर होता है  वैसे ही अचे विचार मोबाइल में नहीं  हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है ! 

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


सच बोलना तो दूर रहा आजकल लोग सच सुनना भी पसंद नहीं करते !

  

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


अपनी ज़िंदगी में इंसान को  अपनी आदत न बनाना  क्योकि जब वोबदलता है  तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है!


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छाँव देती है  हद से ज्यादा उमीदें हमेसा घाव ही देती है!


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


जब तक किसी काम को नहीं किया जाता  तब तक वह असम्भव लगता है !


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


अगर वो आपको याद नहीं करते तो  आप याद कर लिजिए  रिश्तें निभाते वक़्त मुकाबला नहीं किआ जाता ! 


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN



चैन से जीने के लिए  चार रोटी दो कपड़े काफी है पर बेचैनी से जीने के लिए  चार गाडी और दो बंगले कम है ! 


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN



शब्दो की ताकत को कम मत आंकिये  साहिब क्योकि छोटा सा "हां" और छोटा सा "ना" पूरी ज़िंदगी बदल देता है!


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


जो पानी से नहायेगा वो सीर्फ लिबाज बदल सकता है लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है !


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


आप तब तक नहीं समझ पाते की आपके लिए कोन सही ही जब तक आप वास्तव में खो नहीं देते !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


ज़िंदगी का कड़वा सच, इंसान तब तक नहीं खोता जब तक भीड़ में होता है  इंसान तब खोता है  जब वो अकेला होता है !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN

सच सूरज की तरह होता है आप उस पर कुछ देर तक ही पर्दा दाल सकते है  पर वह कहीं जाने वाला होता !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


में हमेशा खुश रहता हु  क्योकि में किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता उम्मीदे हमेशा दर्द ही देती है !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


ज़िंदगी की चक्की में ख्वाइसे पिस्ती है  तब जाकर जरूरत  भर का आटा निकलता है !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


ख़ूबसूरती तो मुफ़त मिलती है खर्च तो बनावटीपन  के लिए करना पड़ता  है !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


खत्म हो गए है लोगो के दिलों के जज़्बात , अब तो  जिसे जितना मतलब, उस से उतना ही गहरा रिश्ता.... 

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN

 


बहुत कमजोर दिल था  मेरा, इस दुनिया से  मिले धोखे ने मजबूत कर  दिया... 

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEINकड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN

किसी के बड़े हो जाने से आप कभी छोटे नहीं हो जाते  !

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


मत करना पल भर की मुलाक़ात पर भरोसा,,😯 जब लोगों को जरूरत नहीं होती तो बोलना तो दूर की बात है लोग  देखना तक छोड़ देते है.। 

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN

 

राह संघर्ष की जो चलता है, वही संसार बदलता है। जिसने रातो की जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है। 💪💪


कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


क्यो करतें हो भरोसा किसी औरों पर जब तुम्हे चलना है अपने ही पैरों पर   

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


 किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता  ..उफ्फ.. ये अपने

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN

 

कड़वी बात है लेकिन सच है  हम किसी के लिए उस वक़्त तक स्पेशल है  जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता.

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


 “जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं जब दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं”

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN


गिरे हुए को उठाते बाद में हैं... पहले यहाँ तस्वीर ली जाती है... आप किस इंसाफ़ की दुहाई देते हैं साहब... यहाँ तो अदालत में भी झुठी तहरीर दी जाती है....


गिरे हुए को उठाते बाद में हैं... पहले यहाँ तस्वीर ली जाती है... आप किस इंसाफ़ की दुहाई देते हैं साहब... यहाँ तो अदालत में भी झुठी तहरीर दी जाती है....


मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो“


कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं, जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं”


खोई हुई चीज़ को याद ना कर , जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर 


अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं, वे हमेशा से आपके थे. अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं 


यह दृष्टिकोण है जो आपकी कामयाबी की ऊँचाई तय करता है ना कि आपकी योग्यता


“पछ्तावे से आच्छा है, कोशिश करके फेल हो जाना”

 

कड़वी मगर सच्ची बातें। सच्ची बातें शायरी इन हिंदी। ZINDAGI KI SACHI BAATEIN



बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता

 

सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है जिस दिन आप हँसे न हों.


इतना कड़वा मत बोलो की लोग थूक दे  पर इतना भी मीठा मत बनो  की लोग तुम्हें निगल जाए ! 

 

शायद !!! जिन्दगी भी कुछ चाय जैसी हो गई है उबलते - उबलते कब कड़वी हो गई ,पता ही नहीं चला ।।


Post a Comment

© NAAT LYRICS. All rights reserved. Distributed by Finroz