Nazar ki Dua (2023) | Boori Nazar se Bachne ki Dua

Nazar ki Dua (2023) | Boori Nazar se Bachne ki Dua

 

Nazar ki Dua (2023) | Boori Nazar se Bachne ki Dua 


अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाही वबरकातुहू! हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम Boori Nazar se Bachne ki Dua पर चर्चा करेंगे जोहर किसी शख्स के लिए जरूरी है । हम इस पोस्ट में नज़र की दुआ और नज़र किस वजह से लगती है और Nazar ki Dua फ़ज़ीलत क्या है इसके बारे में जानेगे 

नज़र हमने हमारी ज़िन्दगी ये शब्द जरूर सुना होगा इसको नज़र लग गयी मेरा अच्छा काम चल रहा था पता नहीं किसकी नज़र लग गयी अब मेरा सारा काम अटक गया दोस्तों खासतौर पर नज़र का लगना आम सा हो गया है नज़र हमारे अच्छे कामो को बिगाड़ देती है आज हम आप सभी भाइयों और बहनों को बताने जा रहे हैं कि यह नजर को खत्म कैसे करें या इसके लिए वजीफा क्या होगा।

दोस्तों हम जानते है नज़र अक्सर खूबसूरत खलते बच्चो पर नयी शादीसुदा दुल्हन या किसी का अच्छा व्यपार चलना या किसी की ज्यादा खुस होना कुछ लोगो को नहीं भाता है ऐसे में उनका शरीर नज़र में आ जाता है 

नज़र आपके शरीर को बीमार कर देती है वह आपके बनाये हुए काम को बिगाड़ देती है अगर आपका बिज़नेस अच्छा चल रहा है तो आपको घाटा लगना शुरू हो जायेगा आपका काम में बिलकुल मन नहीं लगेगा तो आज हम उसी नजर को निकालने या उतारने या उसे दूर करने का उपाय या वजीफा बताने जा रहे हैं।


Nazar ki Dua | नजर उतारने की दुआ जाने 


किसी को नज़र लगना आम है ऐसे में आप घबराये नहीं इस बुरी नज़र से बचने के लिए आप नज़र की दुआ को पढ़े रआन के सहीह अल-बुखारी 3371 में आता है बच्चो या किसी पर भी पढ़ी नज़र को दूर किया जा सकता है इंशाअल्लाह 


यह हदिस इस प्रकार हैः- इब्ने अब्बास (रजी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि, रसूलअल्लाह अल्लाह से हुसैन व हसन (रजी अल्लाहु अन्हु) के लिए तलब किया करते थे और फरमाते थे कि “तुम्हारे बुजुर्ग दादा इब्राहिम (अलैहि सलाम) भी इस्माइल और इस्हाक (अलैहि सलाम) के लिए इन्ही कलीमात के जरिये अल्लाह की पनाह माँगा करते थे।”


Nazar ki Dua in Arabic

أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَمِنْ كُلِّ عَيْنٍ لامَّةٍ

नजर उतारने की दुआ जाने

Nazar ki Dua in English

“A’oodhu Bikalimatillahi-Tammatti Min Kulli Shaytaanin Wa Hammatin Wamin Kulli ‘Aynin Lammatin.”

Nazar ki Dua in English

Nazar ki Dua in Hindi

अवज़ू बि-कलिमातील्लाही तमात्ति मीन कुल्ली शैतानींन व हम्मातींन वा-मिन कुल्ली अयेनिन लामातिन।

अवज़ू बि-कलिमातील्लाही तमात्ति मीन कुल्ली शैतानींन व हम्मातींन वा-मिन कुल्ली अयेनिन लामातिन।

Nazar ki Dua  Meaning नज़र की दुआ मीनिंग 

मैं पनाह मांगता हु अल्लाह की पुरे पुरे कलिमात के जरिए, हर शैतान से और हर ज़हरीले जानवर से और हर नुकसान पहुँचाने वाली नज़र-ए-बद्द से।


Nazar ki Dua

Main panaah mangta hun Allah ki purey purey kalamat ke jariye, har shaitan se aur har zahreele janwar se aur har nuqsaan pahunchaney waali Nazar-e-Badd se.

Main panaah mangta hun Allah ki purey purey kalamat ke jariye, har shaitan se aur har zahreele janwar se aur har nuqsaan pahunchaney waali Nazar-e-Badd se.

Nazar ki Dua का तरीका 


दोस्तों मेने आपको नज़र की दुआ के बारे में बताया है नज़र की दुआ का तरीका यही है जिस किसी को भी नज़र है आपको ये दुआ أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَمِنْ كُلِّ عَيْنٍ لامَّةٍ 11 मर्तबा पढ़नी है और उसपर दम करें। नज़र की दुआ पढ़ने से पहले अच्छे से वुजू करे उसके बाद जब आप जुम्मे की नमाज़ या किसी भी 5 वक़्त की नमाज़ के बाद उस पर दम करे इंशाल्लाह बच्चे की या किसी की भी नज़र लगना बंद हो जाएगी ये दुआ जब तक पड़े जब तब उसपर से बुरी नज़र न हट जाये 

दुआ को पढ़ने से पहले और आखिर में आपको तीन-तीन मर्तबा दुरूद-ए-पाक को जरूर पढ़ें दुरूद पाक में बहुत सिफा है । ऐसा करने पर इंशा अल्लाह की मेहरबानी से बुरी नजर से निजात मिल जाती है।


Nazar ki Dua for Babies बच्चो की बुरी नज़र कैसे उतारे 


आपने अक्षर देखा होगा छोटे बच्चे जल्दी ही नज़र के असर में आ जाते है और वे बहुत चिड़चिड़े हो जाते है वे आपको परेशान करते है  बच्चो की आखे आपको अलग तरह की दिखने लगती है ऐसे में हम समझ नहीं पाते बच्चो की नज़र को उतरने के लिए आपको किसी मस्जिद के इमाम के पास बच्चे को लेकर जाये यदि आपको क़ुरान शरीफ का इल्म नही है तो यदि आप क़ुरआने पाक को अच्छे से पढ़ना जानती है तो आपको ये दुआ जो ऊपर बताई गयी है इसे पढ़कर अपने बच्चे पर दम करे और नज़र का ताबीज़ बनाकर बच्चे को पहना दे 


Nazar ki Dua for Babies in English


“Bismillahi Arqika Min Kulli Shayin Yu’ Zika Min Hasadin Hasidin Wa Kuli Ainin Was Mul Laahi Yash Fika”

Nazar ki Dua for Babies in English


21 मर्तबा आपको ये दुआ पड़नी है और जिस भी बच्चे को नज़र है आप इस दुआ को पढ़कर दम कर दे आपको शिफा में बहुत ज्यादा फायदा होगा 


घर या बिज़नेस के लिए नज़र कैसे उतरे 


अकसर हमने देखा है हमारे घर कारोबार में किसी ने नज़र लगा दी है और बरकत में इज़ाफ़ा नहीं हो रहा है तो आपको ये दुआ जरूर पड़नी चाइये आप Nazar ki Dua in Quran का इस्तेमाल करे. इससे आपको जल्दी ही फायदा होगा और आपके कारोबार में फिर से बरकत होगी ये दुआ आप कसरत से पड़े आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा 


आपने क्या सीखा 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने Nazar ki Dua (2023) | Boori Nazar se Bachne ki Dua के बारे में जाना है नज़र अक्सर लोगो को लग जाती है इसकी आम लोगों की धारणाएं अलग अलग होती है कुछ लोग धार्मिक तथा सामाजिक कारण भी बताते है हमें उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 

Post a Comment

© NAAT LYRICS. All rights reserved. Distributed by Finroz