Bimar ki Ayadat ki Dua - बीमार आदमी को देखने की दुआ सीखे - As’alullaahal-‘Adheema Rabbal-‘Arshil-‘Adheemi ‘an yashfiyaka.

Bimar ki Ayadat ki Dua - अस्सलाम अलैकुम जब भी हमारा कोई करीब या रिश्तेदार किसी बीमारी में मुब्तला होता है ऐसे में हमे उनके शिफयाब होने के लिए उनसे मिल

  Bimar ki Ayadat ki Dua - अस्सलाम अलैकुम जब भी हमारा कोई करीब या रिश्तेदार किसी बीमारी में मुब्तला होता है ऐसे में हमे उनके शिफयाब होने के लिए उनसे मिलने जाना होता है और अल्लाह ताला से दुआ करते है की फला की सेहत दुरुस्त करने के की दुआ की  जाती है ऐसा अक्सर होता है की सबको ये दुआ याद नहीं होती है-

 इस पोस्ट में आपको हम इस दुआ की जानकारी देंगे और आप जानेगे  ऐसे मोके पर किस दुआ का एहतराम किया जाता है दुआ पड़ने का   

 

Bimar ki Ayadat ki Dua - बीमार आदमी को देखने की दुआ सीखे 



Bimar ki Ayadat ki Dua - बीमार आदमी को देखने की दुआ सीखे

Bimar ki Ayadat ki Dua - बीमार आदमी को देखने की दुआ 

बीमारी की अदायत की दुआ बहुत छोटी है जिसे आप आसानी से याद कर सकते है अगर आपको अरबी और उर्दू नहीं आती तो hindi me bimar aadmi se milne ki dua  ला-बासा तहूरुन इनशाल्लाह  है जिसका मायने है -

तर्जुमा:- कोई डर नहीं इंशाअल्लाह, ये बीमारी गुनाहों से पाक करने वाली है।

अगर आपको उर्दू अरबी आती है तो आप इसे देखकर पढ़ सकते है لَابَأْسَ طُہُوْر اِنْ شَآ ئَ اللّٰہ है 

Bimar ki Ayadat ki Dua -Laa ba’sa tahoorun ‘inshaa’Allaah. है 


बीमार आदमी को देखने की दूसरी दुआ 



Bimar ki Ayadat ki Dua - बीमार आदमी को देखने की दुआ सीखे


दोस्तों ये छोटी सी दुआ बहुत ताक़तवर है जो बीमार में मुब्तदा है उनको जल्दी ही शिफा मिलेगी इंशाअल्लाह अल्लाह के नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया है जो शख्स ये दुआ पढ़कर  अच्छी नियत से उसके ऊपर पढ़ता है और अल्लाह से दुआ करता है तो अल्लाह ताला उसे जल्द उस बीमारी ये शिफयाब फरमाएगा -

 उर्दू भाषा में - أَسْأَلُ اللَّهَ الْعَظِيمَ رَبَّ الْعَرْشِ الْعَظِيمِ أَنْ يَشْفِيَكَ

हिंदी भाषा में - अस-अलुल-लाहल अज़ीम रबबल अरशिल अज़ीमी अन यशफीयक

इंग्लिड भाषा में - As’alullaahal-‘Adheema Rabbal-‘Arshil-‘Adheemi ‘an yashfiyaka.

तर्जुमा:- मै अरसे अज़ीम बड़े अर्श का रब उससे आपकी सेहत के लिए सवाल करता हूँ के तुझे शिफ़ा दे।

आप दिल में अक़ीदा रखे बेशक मेरा बीमारी ये शिफा देने वाला है आप ये दुआ याद रखे जो की बहुत छोटी है मेने आपको ये दुआ हिंदी इंग्लिश उर्दू अरबी में लिखकर दी है ताकि आपको पड़ने  आसानी हो 


अयादत के आदाब 


1. अगर मुमकिन हो तो जाने से पहले बीमार शख्स से टाइमिंग के बारे में पूछ ले ताकि उन्हें डिस्टर्ब न हो 

2. जाते वक़्त सिर्फ नियत रब को राज़ी करने की रखे दिखावे या दुनियावी फायदे के लिए नहीं 

3. खैर करे और मोहब्बत से उसका हाल पूछे 

4. मोहब्बत और अपने कंसर्न का इज़हार करे 

5. आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम शफ़क़त से सर पर हाथ फेरते माथे पर बूसा (चूमते) देते 

6. उसको सब्र की तक़िद हिकमत से करे 

7. घर वाले जो उसकी देख रेख कर रहे है उनकी भी खबर पूछे और उन्हें भी सब्र की तक़िद करे और उनको बीमार की खिदमत का अज़्र बताये उनकी भी सेहत सब्र ईमान और अज्र की दुआ करे 

8. इनकी मदद करे और जो भी आप कुछ कर सकते है पर मदद जरूर करे 

9. उसको बीमारी की हालत के लिए मांगी जाने  सिखाये हाजत के नफ़्ल के मश्वर भी दे अपनी जुबान पर ज़िकर जारी रखे ये सब उसको शैतान के वसवसे से दूर रखेगा 

10. अयादत के वक़्त ज्यादा प्रोलोंग न करे मुलाक़ात को मुख़्तसर रखे 

11. ज्यादा बाते और शोर न करे 

12. अयादत के बाद भी उसको दुआओ में याद रखे 

13. अयादत सिर्फ मुस्लिम की ही नहीं गैरमुस्लिम की भी करे ये सुन्नत से साबित है 

अल्लाह हम सबको ज़िन्दगी के हर शो'बे सुन्नत के पैरवी की तौफ़ीक़ दे  


आपने सीखा 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की जब कोई बीमार होता है और उसकी तो उसके अयादत  लिए क्या दुआ करे तो आप ये छोटी सी दुआ ला-बासा तहूरुन इनशाल्लाह पढ़े ताकि बीमारी से परेशान शक्श को जल्दी इस बीमारी से निजात मिले तो अब में आपसे लेता हु इज़ाज़त और 

 इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों सोशल साइट पर शेयर करना न भूले ताकि आपके करीबियों को भी इस Bimar ki Ayadat ki Dua  के बारे में पता चल सके 

Post a Comment

© NAAT LYRICS. All rights reserved. Distributed by Finroz